inner_banner

भारतीय रेलवे में बड़े पैमाने पर हो रहा निजीकरण

News24 Bite

February 11, 2020 3:48 pm

भारतीय रेल /  आज भले ही रेल मंत्री दवा करते है की रेल का निजीकरण नहीं होगा, लेकिन हाल में ही उनका दिया गया बयान “रेल के विकाश के लिए निजी छेत्र कि भागीदारी जरुरी है” ये काफी कुछ कहता है।

लेकिन वास्तिवकता यह है की भारतीय रेलवे में बड़े पैमाने पर निजी छेत्र का प्रवेश शुरू हो चूका है। रेलवे के सभी विभागों में निजी छेत्र से ठेकेदारों के द्वारा ठेका कर्मचारी लेकर कार्य कराया जा रहा है। ठेका कर्मचारियों का शोषण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है उन्हें मात्र 7 -10 हजार में पुरे महीने खटाया( काम करना ) जा रहा है।

अब तो रेल इंजन भी प्राइवेट कंपनियों से कर्मचारी लेकर काम करवाया जा रहा है, फिलहाल आज जो स्थिति है इस्से यह आकलन करना बेहद ही असान है की अब वह दिन दूर नहीं जब भारतीय रेलवे भी निजी छेत्र में चला जायेगा।

ad-s
ad-s