Indian Railways. भारत में ट्रेन (Train) के सबसे आखिरी डिब्बे के पीछे पीले रंग से एक बड़ा सा क्रास (X) बना होता है। safety के दृष्टिकोण से यह बहुत महत्वपूर्ण चिन्ह होता है, यह क्रास स्टेशन मास्टर के लिये एक संकेत (Signal) होता है कि ट्रेन अपने पूरी डिब्बे के साथ निकल रही है, और उसका कोई कोच “ब्लाक सैक्शन” में छूट नहीं रहा। तब वह पिछले स्टेशन को दूसरी गाड़ी छोड़ने के लिये अनुमति देता है, जिसे लाइन क्लियर देना कहते हैं। भारतीय रेलवे में दो रेलवे स्टेशनों के बीच की दूरी को ब्लाक सैक्शन कहते है।
मतलब इस X निशान को गाड़ी के पिछले डिब्बे पर देख कर स्टेशन मास्टर और दो केबिन मैन यह सुनिश्चित करते है कि ट्रैन सही सलामत है और इसका कोई डिब्बा (कोच) पीछे छूटा तो नहीं।
LV का क्या अर्थ होता है
ट्रेन के आखिरी डिब्बे के दाहिने बगल में एक तख्ती पर LV लिखा रहता है जिसका मतलब Last Vehicle होता है, इस बोर्ड को टाँगना गार्ड की जिम्मेदारी होती है। साथ ही रैड लाइट वाला टेल लैम्प लगा होता है जो रात में दूर से ही संकेत देता है।