Motihari Floods News. बिहार में बाढ़ का कहर जारी है। वही इस वक्त की बड़ी खबर है पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र से जहां भवानीपुर गांव में मठ के पास गंडक नदी पर बना बांध (चंपारण बांध ) टूट गया है।
भवानीपुर में टूटा गंडक नदी का बांध,
— News24Bite (@news24bite) July 23, 2020
चमर टोली पूरी तरह डूबा, बाढ़ का पानी संग्रामपुर की तरफ बढ़ रहा pic.twitter.com/8yLlCZqpv2
आस-पास के गावं वालो में भय का माहौल है, लोग घबराकर घर से भाग रहे है। बताया जा रहा है कि नदी का बांध मुखिया मुनानी शर्मा के घर के सामने टूटा है।
बता दे, देर रात करीब 1 बजे बांध से पानी निकलने की सुचना ग्रामीणों को मिली तब से ही आस पास के गावं के लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की तरफ भाग रहे है। लोग रात से ही जगे हुए है।
संग्रामपुर, केसरिया, कोटवा प्रखंड के सभी ग्रामीण सतर्क एवं सुरक्षित हो जाए। सब जगहों पर पानी ही पानी होगा। एनएच-28 भी पानी से हो सकता है बाधित। खबरों के अनुसार बाढ़ का पानी हाइवे-74 पर चढ़ रहा है।
नया अपडेट
अभी अभी मालूम चल रहा है कि भवनीपुर स्थित चमर टोली में पूरी तरह पानी घुस चुका है। बाढ़ का पानी काफी तेजी से संग्रामपुर कि तरफ बढ़ रहा है। बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)