PATNA. कोरोना माहमारी के कारण बिहार पंचायत चुनाव को कई नियमों में बांधा जा रहा है। थोड़ी सी चूक प्रत्याशियों को चुनाव मैदान से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। प्रत्याशियों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा। मतलब उनके लिए कोरोना की वैक्सीन लेना जरूरी होगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि प्रत्याशी आम लोगों से हर दिन मुलाकात करेगा। ऐसे में अगर प्रत्याशी ने टीका लिया होगा तो वह खुद भी बचेगा और दूसरे का भी बचाव कर पाएगा।
सरपंच व पंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा
वही खास नियम यह भी बनाया गया है कि चार पदों पर ईवीएम से मतदान होगा और दो पदों पर बैलेट से। मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य का चुनाव ईवीएम से तो सरपंच व पंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा।
हालांकि, जिला पंचायती राज ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं किया है।