inner_banner

बड़ी खबर : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द : इस साल 12वीं के एग्जाम नहीं होंगे

  • रिपोर्ट : संजय राय

News24 Bite

June 1, 2021 3:43 pm

CBSE 12th exam cancelled 2021. केंद्र सरकार के द्वारा इस साल होने वाली CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। बता दे, इससे पहले 10वीं के परीक्षा भी रद्द कर दिए गए थे।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई-लेवल बैठक में यह फैसला लिया गया। इस मीटिंग में CBSE के चेयरमैन, शिक्षा मंत्रालय के सेक्रेटरी के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, राजनाथ सिंह और प्रकाश जावड़ेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।

Advertisement
Advertisement

मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी छात्रों की सुरक्षा और सेहत हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। ऐसे माहौल में उन्हें परीक्षा का तनाव देना ठीक नहीं है। हम उनकी जान खतरे में नहीं डाल सकते। परीक्षा को लेकर छात्र, पैरेंट्स और टीचर्स सभी परेशान थे। इस फिक्र को खत्म किया जाना जरूरी था।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा कि 12वीं का रिजल्ट तय समयसीमा के भीतर और तार्किक आधार पर तैयार किया जाएगा।

वही इस फैसले को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्रों के हित में लिया गया फैसला बताया है।

बता दे, केजरीवाल ने 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि पिछली परफॉर्मेंस के आधार पर छात्रों का आकलन किया जाए। केजरीवाल ने कहा था कि पेरेंट्स परेशान हैं। वे नहीं चाहते हैं कि वैक्सीनेशन किए बिना परीक्षा हो।

ad-s
ad-s