नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जून, सोमवार शाम 5 बजे देश को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपने 32 मिनट के भाषण में दो बड़ी बाते कही है।
पहली बात: 18 साल से बड़े सभी लोगों को 21 जून से अब केंद्र सरकार मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन देगी। राज्यों को अब इसके लिए कुछ भी खर्च नहीं करना है।
दूसरी बात: प्रधानमंत्री ने देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत दिवाली तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है।
बता दे, कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री का देश के नाम ये नौवां संबोधन है, लेकिन 42 दिन बाद। पिछली बार 20 अप्रैल को आए थे और उसके बाद से हालात बिगड़ने शुरू हुए थे।
वही उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा जिस रफ्तार से पहले टीकाकरण चल रहा था आज उस रफ्तार से चलते तो 60 साल लग जाते, लेकिन हमने वैक्सीनेशन की स्पीड भी बढ़ायी और एक साल के अंदर कामयाबी हासिल की। उन्होंने बताया आज 23 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुके हैं।