inner_banner

ब्रावो फार्मा के CMD राकेश पांडे द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफि के साथ 50,000 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया

News24 Bite

January 30, 2020 1:20 pm

* राकेश पांडे थे द्वारा विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी के साथ 50,000 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया
*  Bravo Farma CMD राकेश पांडे से मिलने के लिए हजारो-हजारो की तदाद में दर्शक वहा मौजूद थे ।

मोतिहारी / आज यानि 26 जनवरी 2020 को मोतिहारी Ms College के मैदान में मां अम्बे टेनिस बॉल 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच का आयोजन हुआ, फाइनल मैच मोतिहारी एवं नरकटिया गंज के बिच खेली गयी, मोतिहारी टीम  ने 20 ओवर में 148  रन बनया जिसके जवाब में नरकटियागंज की टीम ने  8  विकेट पर 149 रन बनाके मोतिहारी टीम पर जित हासिल की, दोनों टीम के बिच खेला गया यह फाइनल मैच काफी रोमांचक था, आपको बता दे आखिरी 6 बॉल पर 23 रन की आवश्यकता थी नरकटियागंज की टीम को लेकिन उन्होंने एक बॉल सेष रहते यह अकड़ा पार कर मोतिहारी पर रोमांचक जित हासिल की, 
इस मैच के मुख्य अतिथि ब्रावो फार्मा के CMD राकेश पांडे थे उनके द्वारा विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी के साथ 50,000 रुपये तथा उपविजेता टीम को 25,000 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। इस मैच को देखने के लिए एवं चम्पारण के लोगो में काफी लोकप्रिय राकेश पांडे से मिलने के लिए हजारो-हजारो की तदाद में दर्शक वहा मौजूद थे ।

 इस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन वहा मौजूद भाजपा नेता मनोज पासवान, चंद्रहिया मुखिया शत्रुघ्न कुमार दास एवं अध्यक्ष जय सिंह के नेतृत्व में हुआ ।

ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG