पदोन्नति किए गए आईएएस अधकारियों की लिस्ट
" /> बेतिया DM सहित 10 जिले के DM को मिला प्रमोशन, कुल 12 IAS अधिकारियों को मिली पदोन्नति - News24Bite
inner_banner

बेतिया DM सहित 10 जिले के DM को मिला प्रमोशन, कुल 12 IAS अधिकारियों को मिली पदोन्नति

News24 Bite

February 4, 2020 6:10 pm

बिहार /  सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार कैडर के 12 आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है, इन सभी आईएएस अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अपर लेवल में प्रोन्नति दी गई है, जिन 12 आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है उनमे से 10 जिला के डीएम हैं
प्रोन्नति किये गए आईएएस अधिकारियों में मुजफ्फरपुर डीएम आलोक रंजन घोष ,सुपौल डीएम महेंद्र कुमार, किशनगंज डीएम हिमांशु शर्मा, दरभंगा डीएम त्यागराजन एस एम, मधुबनी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ,पूर्णिया डीएम राहुल कुमार, कारा महानिरीक्षक बिहार मिथिलेश मिश्र, रोहतास डीएम पंकज दीक्षित, पश्चिम चंपारण के डीएम नीलेश रामचंद्र, जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार ,वित्त विभाग के संयुक्त सचिव उदयन मित्र और अरवल के डी एम रवि शंकर चौधरी शामिल है। ये सभी आईएएस अधिकारी 2011 बैच के अफसर हैं।

पदोन्नति किए गए आईएएस अधकारियों की लिस्ट
ad-s
ad-s