Bettiah. पश्चिमी चम्पारण जिला प्रशासन द्वारा लगातार बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है।
साथ ही उनके बीच राहत सामग्री यथा-सूखा राशन, राहत पैकेट, पॉलीथिन शीट्स, शुद्ध पेयजल आदि का वितरण किया जा रहा है। इस कार्य में जिला प्रशासन की टीम पूरी तत्परता से जान माल की सुरक्षा कर रही है।
SDRF ने 435 लोगों को सुरक्षित निकाला
वही गुरुवार को SDRF (State Disaster Response Force) की टीम ने नौतन प्रखंड के विभिन्न गांवों में बाढ़ के पानी में फंसे 435 लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया है।
साथ ही बुधवार की रत NDRF (National Disaster Response Force) की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर चनपटिया प्रखंड के सिकरहना नदी के समीप चारों ओर से पानी से घिरे ईंट-भट्ठा केंद्र से 04 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।