inner_banner

बेतिया डीएम के निगरानी में गेहूँ अधिप्राप्ति कार्य शुरू, किसान से खरीदा गया 60 क्विंटल गेहूँ

News24 Bite

April 21, 2020 4:32 pm

बेतिया. रबी विपणन मौसम 2020-21 हेतु जिले के किसानों को अपनी उपज का भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने तथा गेहूँ की उपलब्धता एवं आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गेहूँ अधिप्राप्ति केंद्रों का संचालन प्रारम्भ हो गया है। इस वर्ष भारत सरकार द्वारा गेहूँ अधिप्राप्ति का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

वही आज इसी परिप्रेक्ष्य में बेतिया डीएम कुंदन कुमार के निगरानी में चनपटिया प्रखंड अंतर्गत औरेया पैक्स में एक किसान से 60 क्विंटल गेहूँ की खरीद की गई है।

गेंहूँ अधिप्राप्ति का कार्य अपर समाहर्त्ता, श्री नंद किशोर साह, डीएम (एसएफसी), अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया, श्री विद्यानाथ पासवान, जिला सहकारिता पदाधिकारी, श्री मिथिलेश कुमार की निगरानी में सम्पन्न हुआ। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि जिले में अभी 192 पैक्स एवं 8 व्यापार मंडलों में किसानों से गेहूँ खरीदने का कार्य प्रारंभ किया गया है । किसान अपने उपजाए हुए गेहूँ को निकटतम पैक्स को बिक्री कर सकते हैं।
अरविन्द कुमार (मोतिहारी ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s