inner_banner

बेतिया जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ से बचाव हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास जारी

  • आज देर रात्रि लगभग 4-5 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज गंडक बराज से होने की संभावना
  • NDRF के द्वारा माइकिंग के माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थलों पर रहने को कहा गया

News24 Bite

July 21, 2020 7:24 pm

Bettiah Flood Update. नेपाल में भारी बारिश तथा जिले में भी अत्यधिक वर्षापात के कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज देर रात्रि लगभग 4-5 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज गंडक बराज के माध्यम से होने की संभावना है।

वही बाढ़ से बचाव हेतु बेतिया जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास युद्धस्तर पर किया जा रहा है। जिले के नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है। कई इलाकों में नदियों का पानी समा चुका है, वहाँ ऐहतियातन सभी आवश्यक संसाधन मुहैया कराई जा रही है।

जिले के विभिन्न हिस्सों में निचले स्थलों पर निवास करने वाले व्यक्तियों को सुरक्षित स्थलों पर पहुँचाया जा रहा है। इस परिप्रेक्षय में आमजन को सुरक्षित स्थलों पर रहने हेतु माइकिंग कर जागरूक किया जा रहा है। इस कार्य में प्रशासन के अधिकारियों के अलावा एनडीआरएफ की टीम पुरे तत्परतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। आज भी बोट पर सवार एनडीआरएफ की टीम द्वारा माइकिंग के माध्यम से लो-लाइन एरिया में निवास करने वाले लोगों को सुरक्षित स्थलों पर रहने को कहा गया।

ad-s
ad-s