inner_banner

बेंगलुरु : आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा, 3 की मौत व 60 पुलिसकर्मी घायल

  • हिंसा में तीन लोग मारे गए जबकि 70 से ज्यादा घायल
  • दंगाइयों से उन्हीं की प्रॉपर्टी बेचकर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी

News24 Bite

August 12, 2020 3:48 pm

Bangalore Violence Update. राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार रात एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा में तीन लोग मारे गए जबकि 70 से ज्यादा घायल हुए है।

इनमें करीब 60 पुलिसकर्मी हैं। बता दे, दंगाइयों ने इस हिंसा के दौरान करीब 300 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

घटना विस्तार से जानिए

दरअसल, पैगंबर साबह को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर मंगलवार की देर रात कनार्टक में बेंगलुरु के देवराजीवनहल्ली (डीजे हल्ली) और काडुगोंडानाहल्ली (केजी हल्ली) थाना क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी। आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कांग्रेस विधायक के बेटे नवीन पर आरोप था, इसलिए विधायक श्रीनिवास मूर्ति (Congress MLA Srinivas Murthy ) घर पर हमला हुआ। उस वक्त घर पर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था।

दंगाइयों ने घर पर तोड़फोड़ करते हुए घर का सभी कीमती सामान लूट लिया और कई सारी गाड़ियों में आग लगा दिया। उनके घर के सामने एक हनुमान मंदिर भी था, जिसे उपद्रवी तोड़ने के लिए आगे बढ़ रहे थे, मगर उनके सामने उनके ही समुदाय के लोग मंदिर के रखवाले बनकर खड़े हो गए। इन मुस्लिम युवाओं ने हनुमान मंदिर को बचाने के लिए मानव चेन बनाया और उपद्रवियों से मंदिर को सुरक्षित किया।

वही हिंसा में पथराव और आगजनी कर रहे प्रदर्शनकारियों पर काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, पोस्ट करने के आरोपी नवीन और हिंसा फैलाने के आरोप में 110 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

होगी दंगाइयों से नुकसान की भरपाई

वही इस हिंसा के बाद कर्नाटक सरकार दंगाइयों के खिलाफ ऐक्शन में आ गई है। कर्नाटक के गृह मंत्री बीएस बोम्मई ने बुधवार शाम ऐलान किया है कि दंगाइयों से उन्हीं की प्रॉपर्टी बेचकर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी, ठीक वैसे ही जैसे सीएए हिंसा (CAA Protest) के प्रदर्शनकारियों से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वसूली की थी।

ad-s
ad-s