inner_banner

बीएड प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त होगी : जानिए कब आएगा एडमिट कार्ड

  • अभ्यर्थी 4 अगस्त से अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे

News24 Bite

July 21, 2021 12:37 pm

Bihar BEd CET 2021 Exam Date. बीएड में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार के लिए खुशखबरी है। बता दे, राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (सीईटी- बीएट 2021) की नई तिथि की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा 11 अगस्त, बुधवार को ली जाएगी। समय होगा 11 बजे से एक बजे तक।

गौतलब हो की यह परीक्षा पहले 11 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन विभिन्न परीक्षाओं से जुड़े राज्य सरकार के आदेश के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। वही बीएड प्रवेश परीक्षा को आयोजित कराने वाले ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने मंगलवार को इससे से जुड़ी अधिसूचना जारी भी कर दिया है।

कब आएगा एडमिट कार्ड?

बता दे, परीक्षा से करीब एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी 4 अगस्त से अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। जानकारी है कि परीक्षा में एक लाख 36 हजार 771 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। इनमें 75524 पुरुष और 61238 महिला अभ्यर्थी हैं। 9 ट्रांसजेंडर भी परीक्षा देंगी।

ad-s
ad-s