मोतिहारी. बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस COVID-19 को लेकर लॉकडाउन के बाद की स्थिति की उच्चस्तरीय समीक्षा शनिवार को विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की।
विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारियों से कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु किये जा रहे बचाव एवं उपायों के साथ साथ लॉकडाउन के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की गयी। इस विडियो कॉन्फ्रेस में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल, एसपी एवं अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।
बता दे, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल लगातार पूर्वी चम्पारण के आम नागरिकों से अनुरोध कर रहे है कि वे अनावश्यक अपने घरों से ना निकले साथ ही सरकार के निदेशों का पालन करे। साथ ही शीर्षत कपिल ने कहा मिलकर कोरोना को हराना है, घर से हमें कही नही जाना है।