अब लीजिए…बिहार सरकार ने जारी किया फरमान…
बिहार. प्राइमरी शिक्षकों को अब आंगनबाड़ी केंद्र पर छोटे बच्चों को पढ़ाना होगा। बिहार सरकार के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि शिक्षकों को सप्ताह में दो दिन आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को पढ़ाना होगा।
शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के सहयोग लें। वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जो विद्यालय परिसर से बाहर संचालित हो उन्हें नजदीक के विद्यालय के साथ 15 दिनों के अंदर संबद्ध करें।
प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए संबंद्ध विद्यालय के एक शिक्षक को आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा (प्री प्राइमरी एजुकेशन) प्रदान करने के लिए नामित करें। नामित शिक्षक विद्यालय खुलने के बाद प्रत्येक सप्ताह में कम से कम 2 दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा नियमित रूप से प्रदान करें।