inner_banner

बिहार में GPS रखेगा पुलिसकर्मियों पर नजर…

  • अब तक विभिन्न थानों में 2380 गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है
  • अपडेट : चंचल पांडेय

News24 Bite

May 28, 2021 11:31 am

Patna. प्रदेश में लगातार हो रहे अपराध और कोरोना महामारी के मद्देनजर पुलिस गश्ती में सावधानी बरती जा रही है। जिसको देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फैसला लिया है। यानी अब राज्य के सभी थानों के गश्त वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है।

दरअसल मुख्यालय को अक्सर यह सूचना मिलती है कि गश्त के दौरान थाने के दरोगा और जमादार लापरवाही बरत रहे हैं। जिस वजह से पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर थाने की गश्त वाहनों पर जीपीएस लगाया गया है।

Advertisement
Advertisement

GPS के माध्यम से होगी मॉनिटरिंग

बता दे, बिहार के सभी थानों के गश्त वाहनों में लगाए गए जीपीएस सिस्टम का कंट्रोल रूम पुलिस मुख्यालय और सभी जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में बनाया गया है। आवश्यकतानुसार अपने कार्यालय में बैठे पुलिस अधिकारी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) के माध्यम से जान सकेंगे कि थाने की कौन सी गाड़ी कहां पर कितनी बार गश्त में निकली है।

Advertisement
Advertisement

थाने के दरोगा या जमादार कहीं एक ही जगह गाड़ी लगाकर कितने देर बैठे हैं। इन सभी चीजों की मॉनिटरिंग जीपीएस के माध्यम से की जाएगी।

राज्य में कुल 1064 थानें

बिहार में कुल 1064 थाने हैं। इसके अलावा 225 ओपी हैं। पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक के विभिन्न थानों में 2380 गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। बाकी बची गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाने का काम भी चल रहा ।

ad-s
ad-s