inner_banner

बिहार में लॉकडाउन-3 की आहट : जून के पहले हफ्ते तक जारी रहेगी लॉकडाउन, अबकी बार ग्रामीण इलाकों पर ज्यादा फोकस

  • अबकी बार ग्रामीण इलाकों पर ज्यादा फोकस
  • अपडेट : चंचल पांडेय

News24 Bite

May 22, 2021 12:05 pm

Bihar Lockdown 3. बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए नितीश सरकार ने जारी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले के पीछे सरकार का कहना है कि लॉकडाउन के असर से संक्रमण दर कम हुई है। लॉकडाउन जून के पहले हफ्ते तक के लिए हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, इसकी गाइडलाइन में बदलाव किए जाएंगे।

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पहला लॉकडाउन 5 मई से लगाया गया था, जो 15 मई तक के लिए था। फिर इसे 16 मई से 25 मई तक बढ़ाया गया।

Advertisement
Advertisement

जानकारी के अनुसार, दो दिनों के अंदर CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होनी है। मीटिंग में कोविड को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही लॉकडाउन को लेकर फैसला भी लिया जाएगा।

इस बार ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर कुछ अलग से कदम उठाए जा सकते हैं। सरकार इस पर ज्यादा ध्यान दे रही है कि कोरोना का प्रसार ग्रामीण इलाकों में ना हो। कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार तीसरे चरण के लॉकडाउन में ग्रामीण इलाकों को ध्यान में रखकर फैसला करेगी।

ad-s
ad-s