inner_banner

बिहार में लॉकडाउन खत्म : दुकान खोलने के समय में पूरी छूट, जानें पूरी डिटेल्स

  • बिहार में लॉकडाउन खत्म, दुकानदार अपने अनुसार दुकानें खोल सकेंगे
  • कल से बिहार में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा

News24 Bite

August 16, 2020 4:07 pm

Bihar Unlock News. बिहार में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉक डाउन (Lockdown) को बढ़ाने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन रविवार शाम नीतीश सरकार ने बिहार में लॉकडाउन को और आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। यानी कल 17 अगस्त से राज्य में लॉक डाउन खत्म हो जायेगा। लेकिन इसके साथ कुछ पाबंदियां लागू रहेंगी।

गौरतलब है कि, राज्य में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने 1 से 16 अगस्त तक राज्य में लॉकडाउन घोषित किया था।

लॉकडाउन हटने के बाद

बिहार में लॉकडाउन हटने के बाद दुकानों को खोलने के समय में पूरी छूट दी गई है। अब दुकानदार अपने अनुसार दुकाने खोल सकेंगे। लेकिन जिन जिलों में कोरोना को लेकर स्थिति अच्छी नहीं है वहां जिला प्रशासन इसमें सख्ती लागू कर सकता है।

अब क्या-क्या पाबंदियां रहेंगी?

  • शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की इजाजत नहीं होगी
  • होटल या रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी
  • बसों के परिचालन पर रोक जारी रहेगा
  • थियेटर , सिनेमा हॉल, और धार्मिक स्थल रहेंगे बंद

नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा

कल से बिहार में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, रात 10 से सुबह 5 बजे तक घर से निकलने की इजाजत नहीं होगी।

ad-s
ad-s