पटना. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ (Bihar Flood) जैसे हालात बन गए हैं। बाढ़ के पानी के कारण जान माल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। बाढ़ के पानी और दबाव के कारण कई जगहों पर गाड़ियों के भी बहने की खबरें लगातार आ रही हैं।
नदी में बोलोरो गाड़ी बह गई
वही बगहा के बांसगांव औसानी हरहा नदी में एक बोलोरो गाड़ी बह गई है। ग्रामीणों द्वारा चालक को मना किया गया था लेकिन चालक नही माना और बोलोरो को लेकर तेज धार वाली नदी पार कराने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान बोलोरो हरहा नदी में बह गई हांलांकि इस दौरान किसी को जान की क्षति नहीं हुई। लोगों ने बोलोरो को रस्सी से बांध कर दूर जाने से बचा लिया है।
बेतिया में कार बही
वही पश्चिम चंपारण के लौरिया नरकटियागंज मुख्य सड़क पर तेज रफ़्तार पानी के कारण एक कार अचानक से बहने लगी। इस दौरान कार पर सवार दो लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। जिला प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों की सहयोग से इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में भी बाढ़ का पानी तबाही मचाने लगा है।
गंडक नदी के साथ ही पहाड़ी नदियां भी उफान पर हैं। पहाड़ी नदियां भपसा और मनोर में भी उफान हैं और इन नदियों का पानी वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य पथ पर नौरंगिया के समीप चढ़ गया है, जिसके कारण आवागमन प्रभावित हो गया है। वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के कई इलाके भी जलमग्न हो गये हैं, जिससे वन्य प्राणियों में भी अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।