inner_banner

बिहार में त्राहिमाम लेकिन सूबे के मुखिया अदृश्य – राबड़ी देवी

  • आपदा के इस दौर में सूबे के मुखिया का ग़ायब रहना ज़िम्मेदारियों से भागना है - राबड़ी
  • संकट की घड़ी में CM को लोगों के बीच रहना चाहिए- राबड़ी देवी

News24 Bite

July 17, 2020 8:27 am

PATNA. बिहार के कई जिले में बाढ़ का पानी घुस चुका है जिससे लाखों लोग प्रभावित है। जिसको लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने सीएम नीतीश (CM, Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा है।

राबड़ी देवी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अब नीतीश कुमार अतिथि की भूमिका में बिहार की खोज खबर ले रहे हैं। नीतीश जी 100 दिन बाद एक दिन के लिए आवास से बाहर निकले थे। अब फिर बहुत दिनों से ग़ायब है।

महामारी एवं आपदा के इस दौर में प्रदेश के मुखिया का इस तरह ग़ायब रहना, ज़मीनी हक़ीकत से रूबरु नहीं होना अपनी ज़िम्मेदारियों से भागना है। जब स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी सभी अपने मोर्चे पर डटे है तो CM क्यों नहीं??

वही शुक्रवार को राबड़ी देवी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बाढ़, कोरोना, इलाज का अभाव, जल जमाव, ग़रीबी, पलायन, बेरोज़गारी समेत अनेक समस्याओं से बिहार त्राहिमाम कर रहा है लेकिन सूबे के मुखिया की कोई खोज खबर नहीं।

उन्होंने आगे लिखा कि इतना टोकने के बाद 100 दिन उपरांत अतिथि भूमिका में सीएम अवतरित हुए थे लेकिन फिर से अदृश्य है, संकट की घड़ी में CM को लोगों के बीच रहना चाहिए।

बता दें साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने है लेकिन चुनाव से पहले ही राजद (RJD) और जदयू (JDU) में सीधी टक्कर हो रही है। जहां जदयू की तरफ से मंत्री नीरज ने मोर्चा संभाला है तो राजद की तरफ से तेजस्वी और राबड़ी देवी लगातार ट्वीट कर सीएम नीतीश पर हमला कर रहे हैं।

ad-s
ad-s