पटना. बिहार सरकार के आदेश के बाद जमीन का सर्वे तेजी के साथ किया जा रहा हैं। बता दें कि पहले चरण में राज्य के 20 जिलों में सर्वे का काम शुरू हो गया हैं। आज इसी विषय में हमारे संवादाता संजीव सुमन से जानने की कोशिश करेंगे की बिहार में बंटवारे की जमीन का सर्वे कैसे किया जायेगा और इसकी प्रक्रिया किस प्रकार होंने वाली है। तो आईये जानते है पूरी प्रक्रिया, जो हमारे संवादाता ने आसान तरीकें से आपकें लिए तैयार किया है। ताकि आपकों बिहार में बंटवारे की जमीन का सर्वें करवाने में कोई परेशानी न हों।
तो जानते है हमारे संवादाता द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट :
(1) पहली पक्रिया में, अगर आपके घर में अभी-अभी बंटवारा हुआ हैं तो सर्वे फॉर्म भरते समय आपके हिस्से में जो जमीन आई हैं, उसकी पूरी डिटेल्स को भरे। साथ ही इस बात का खास ख्याल रखें कि फॉर्म मे जो पूछा गया है, उन सब को पूरी तरह से भरें किसी भी कॉलम को खाली न छोड़ें।
(2) दूसरी पक्रिया में, आपको सर्वे फॉर्म के साथ बंटवारा का पंचनामा भी सर्वे अधिकारी के पास जमा करना होगा। इसे फॉर्म के साथ जरूर लगाए, ताकि सर्वे अधिकारी इसकी पुष्टि कर सके और यह एक तरीके से आधिकारिक तौर पर पुष्टि होगी कि अब यह जमीन आपकी हो गई है।
(3) तीसरी पक्रिया में, इसके बाद बंटवारे की जमीन अलग-अलग हो जाएगी और सभी के नाम अलग-अलग नया खतियान भी बन जायेगा। इस तरह जमीन आपके नाम पर हो जाएगी।
बता दें की सर्वे फॉर्म भरते समय आप अपने जमीन की पूरी डिटेल्स सही-सही भरे। क्यों की गलत जानकारी देने पर आपको परेशानी हो सकती हैं।
सर्वे फॉर्म में आधार कार्ड और मोबाइल नंबर भी लिया जा रहा हैं। इसलिए आपके हिस्से की जो जमीन हैं सिर्फ उसकी जानकारी दें। कहने का मतलब यह है कि बंटवारें के बाद जो जमीन आपकों मिली है, उसी के बारे मे बताए।
इन पक्रिया को अपनाकर बिहार में बंटवारें की जमीन अपने नाम पर आसानी से कर सकते हैं।