Bihar Covid19 Update. राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहें है। वही आज राज्य में कुल 87 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले है, इसके साथ राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार 183 हो गई है। अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 है, जबकि 3 हजार 686 लोग ठीक हो चुके है।
आज कहाँ कितने केस मिले
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शनिवार को पहला कोरोना अपडेट जारी किया गया है जिसके मुतबिक राज्य में 87 नए पॉजिटिव मामलों सामने आए है। सबसे ज्यादा मामले पटना जिले से सामने आये है, यहाँ आज 14 केस मिले, वही भागलपुर से 11, भोजपुर से 6, दरभंगा से 1, जहानाबाद से 1, पूर्णिया से 13, बांका से 14, रोहतास से 3, सीतामढ़ी से 5, भोजपुर से 2, बक्सर से 2 और लखीसराय से 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
पिछले 24 घंटे में 140 मामले
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 140 नए पॉजिटिव केस मिले है, जबकि विगत 24 घंटे में 370 मरीज ठीक हुए है।
अबतक कितने जाँच हुए है?
बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा साझा किये गए आकड़ो के मुताबिक अब तक राज्य में 1 लाख 20 हजार 86 लोगो के टेस्ट हो चुके है।