inner_banner

बिहार नवयुवक सेना के द्वारा जिले में जरूरतमंदों को 1 महीने से दिया जा रहा है राशन- अनिकेत रंजन

News24 Bite

April 23, 2020 2:32 pm

मोतिहारी. कोरोना के संकम्रण के चेन को तोड़ने के लिए पुरे देश में लॉक डाउन किया गया है। इस लॉक डाउन के वजह से गरीब एवं मजदूरों को जीवन यापन करने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वही इस परेशानी के समय में अनिकेत रंजन जिले के उन तमाम गरीब एवं मजदूरों के साथ खड़े है एवं उनके लिए दिन रात भोजन राशन का इंतजाम कर रहे है। बता दे, बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन पिछले 1 महीने से जिले के तमाम जरूरतमंद लाचार भाइयों के पास जरूरी के समान एवं राशन को पहुंचाने का काम कर रहे है, उनका कहना है कि यह सेवा लॉक डाउन खत्म होने तक चालू रहेगा और आगे भी अगर सरकार लॉग डाउन को बढ़ाती है तभी यह सेवा जारी रहेगा, साथ ही अनिकेत रंजन ने जिला प्रशासन से यह आग्रह किया कि जिले में जितने भी राशन कार्ड धारी हैं उन्हें सही से उचित मात्रा में राशन दिलवाए एवं जिनके पास नहीं है सबका सर्वे कराकर उनका नाम जोडा जाएं और उन्हें तत्काल राशन दिलवाने का काम किया जाए।

वही राशन सामग्री पैक करने में आज अनिकेत रंजन, डॉ राजकुमार, धीरज सिंह, अनमोल कुमार, निखिल कुमार, अभिनीत कुमार, शुभम राज, गुप्ता बृजेश पांडेय, अमित दुबे, अभिषेक पांडेय, मुन्ना सिंह, मुन्ना साह, आनंद राठौर, आशुतोष ठाकुर, संदीप यादव, मुन्ना साहनी आदि सभी सदस्य मौजूद थे।

ad-s
ad-s