PATNA. बिहार के पूर्व डीजीपी और नेता गुप्तेश्वर पांडेय अब कथावाचक के अवतार में दिख रहे है। खाकी को समय से पहले त्याग कर खादी और अब गेरूआ वष्त्र धारण करने की तस्वीर सामने आने के बाद पूर्व डीजीपी की सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हो रही है।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अब अब भगवान के अलावे किसी चीज में उनकी रूची नहीं रह गई है। पूर्व डीजीपी ने अपनी हार स्वीकारते हुए कहा कि मैं राजनीति में फेल हो गया। राजनेता बनने की योग्यता उनमें नहीं है। इसके लिए उंची योग्यता और कई तरह का गुण चाहिए जो हमने नहीं है।
गच्चा खा गये पांडेय जी
बता दें, गुप्तेश्वर पांडेय 6 महीने पहले ही डीजीपी की नौकरी छोड़ वीआरएस ले लिया था। नौकरी छोड़ने के बाद वे जेडीयू में शामिल हो गए थे। खुद सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी ज्वाइन कराया था। वे बक्सर सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। वे जोरशोर से चुनावी तैयारी में लगे थे लेकिन ऐन वक्त पर वो राजनीतिक गच्चा खा गये।
बिहार के पूर्व डीजीपी विस चुनाव का टिकट लेने में फेल हो गये। इस तरह से सारी तैयारी धरी की धरी रह गई। गुप्तेश्वर पांडेय न घर के रहे न घाट के।