पटना. लॉक डाउन के बावजूद भी राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगतार तेजी से बढ़ते जा रहा है। वही बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय (Gupteshwar Pandey, DGP) ने गोपालगंज ज़िले में बिहार और UP की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं जरूरियात निर्देश भी दिया।
बता दे, बिहार डीजीपी आज शाम करीब 4 बजे सुरक्षाबलों के साथ गोपालगंज स्थित बिहार और UP के बॉर्डर पर पहुंचे थे। उनके साथ गोपालगंज के डीएम अरशद अजीज और एसपी मनोज कुमार तिवारी भी मौजूद थे।
गौरतलब है, कि अपने कार्यशैली और अलग अंदाज के लिए जाने जाने वाले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय कोरोना महामारी को लेकर काफी एक्टिव है वे लगातार लोगो को इसके संक्रमण से बचने को लेकर उन्हें अवगत करा रहें है।