inner_banner

बिजली नहीं है, डिजिटल इंडिया का इंटरनेट गोल/ ऑनलाइन एग्जाम लेने का तुगलकी फरमान वापस ले सरकार -तेज प्रताप

News24 Bite

May 15, 2020 10:12 am

पटना. देश में लॉक डाउन के कारन सभी स्कूल एवं कॉलेज बंद कर दिए गए है, ऐसे में सरकार ने छात्रों के ऑनलाइन एग्जाम की बात कहीं है। जिसको लेकर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं महुआ से राजद (RJD) के विधायक तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर से सरकार पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने छात्रों के ऑनलाइन एग्जाम नहीं लेने की हिमायत की है।

सरकार को विद्यार्थी सब को तंग करने का सूझ रहा है – तेज प्रताप

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार पर जोरदार तंज कसते हुए कहा “देश में अँधा कानून है, जब देश में चारो तरफ कोरोना महामारी फैला हुआ है, तो सरकार को विद्यार्थी सब को तंग करने का सूझ रहा है। सब विद्यार्थी जब घर आया है तब ऑनलाइन एग्जाम लेने का तुगलकी फरमान वापस होना चाहिए। बिजली नहीं है, डिजिटल इंडिया का इंटरनेट गोल है। नहीं होना चाहिए ऑनलाइन एग्जाम।”

ad-s
ad-s