inner_banner

बाढ़ में बह कर आए 4 हिरण, गावं वालों ने बचाई हिरणों की जान

  • हिरणों की संख्या चार थी, सभी घायल हो चुकी थी
  • स्थानीय युवा प्रिंस चौबे ने हिरणों को कुत्तो के झुंड से बचाया

News24 Bite

July 18, 2020 10:34 am

मोतिहारी. बिहार में आए बाढ़ के कारण बेजुबान जानवर लगातार बह रहे हैं। तो कुछ लोगों द्वारा इन बेजुबानों को बचाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा हैं। वही पूर्वी चंपारण के अरेराज क्षेत्र अंतर्गत नवादा पंचायत में बाढ़ में बह कर आए हिरण (Deer) को स्थानीय युवा प्रिंस चौबे के द्वारा कुत्तो के झुंड से बचाकर लाया गया।

हिरणों की संख्या चार थी। सभी घायल हो चुकी थी, प्रिंस ने इसकी सुचना तुरंत वन विभाग व प्रशासन को कॉल करके दिया। पिछले तीन दिनों से घायल हिरणों को गावं के पंचायत भवन के एक कमरे में सुरक्षित रखा गया था।

लेकिन वन विभाग द्वारा ये कहकर टाल दिया जा रहा था कि गाड़ी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। बता दे, पिछले तीन दिनों से कॉल किया जा रहा था। जोकि आज (शनिवार) सुबह 8 बजे गावं पहुंचे वन विभाग के द्वारा चारों हिरणों को ले जाया गया है। रवि झा (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s