inner_banner

बाबा भोलेनाथ पर अभद्र टिप्पणी कर बुरे फंसे केसरिया विधायक, देखें वायरल वीडियो

  • बाबा भोलेनाथ को गाली देते केसरिया विधायक का वीडियो हो रहा वायरल
  • विधायक सरेआम बिना मास्क और सोशल डिस्टेंडिंग की धज्जिया उड़ाते नजर आए

News24 Bite

August 29, 2020 8:48 am

मोतिहारी. बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में वोटरों को रिझाने के लिए होड़ लग गई है। अलग अलग हत्कंडे अपनाए जा रहें है। कोई धर्म को तो कोई जाती विशेष को टारगेट कर रहा है। इस चक्कर में बहुत सी ऐसी बाते निकल कर सामने आ रहीं है जो कही से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

वही एक बेहद ही निंदनीय मामला सामना आया है पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया विधानसभा क्षेत्र से। जहां केसरिया से राजद के वर्तमान विधायक राजेश कुमार (Dr Rajesh Kumar, MLA) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बता दे, इस वीडियो में विधायक बाबा भोलेनाथ (बाबा केसर नाथ) को सरेआम गाली देते नजर आ रहें है। वैसे तो विधायक राजेश पेशे से एक डॉक्टर है लेकिन भाषा की मर्यादा तो छोड़िये सरेआम बिना मास्क और सोशल डिस्टेंडिंग की धज्जिया उड़ाते नजर आए। यही नहीं उनके गार्ड भी बिना मास्क पहने दिखें। अब आप सब जानते है कि हमारे समाज में डॉक्टर का एक विशेष स्थान होता है। और राजेश कुमार एक डॉक्टर के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी है उनको ऐसे सरेआम बाब भोलेनाथ पर अभद्र टिप्पणी करना सोभा नहीं देता।

वही विधायक के इस अभद्र टिप्पणी से पुरे जिले में लोगो के बिच रोष है, सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब किरकिरी हो रही है, कई लोगो ने तो विधायक को चुनाव में सबक सिखाने और प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाने तक की धमकी दे डाली है। वही इसको लेकर पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने राजेश कुमार को ‘मानसिक दिवालियापन’ का शिकार बताया है, तो केसरिया के पूर्व विधायक रह चुके ओबेदुल्लाह ने कहा ‘ अल्पसंख्यक वोटर किसी धर्म के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल करने से खुश नहीं होगा।

दरसअल मामला केसरिया क्षेत्र के ताजपुर पटखौलिया गावं का है जहां राजद विधायक कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह में पहुंचे थे, समारोह खत्म होने के बाद ग्रामीणों के द्वारा बाढ़ की समस्या को लेकर विधायक से सवाल किए गए। लेकिन विधायक ग्रामीणों के सवाल से इतने चिढ़े की सरेआम बाबा भोलेनाथ को गाली दे बैठे।

देखें वीडियो

ad-s
ad-s