विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल ने पश्चिम बंगाल सहित देश भर में हिन्दुओं पर जेहादी हमले का कड़ा एतराज़ जताया है, साथ ही सेक्युलर गैंग, अवार्ड वापसी गैंग चूप क्यो है इनके चुप्पी पर सवाल उठाया है।
बिहार झारखंड के प्रमुख कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन बैठक करते हुए बिहार झारखंड के क्षेत्र संपर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवकता ने पश्चिम बंगाल मे हिन्दुओं पर हमले के खिलाफ देश भर के हिन्दू को सहयोग के लिए आगे आने के लिए कहा। इनहोने केन्द्र से मिले पत्र जिसमे बंगाल के हिन्दूओ के दर्द भरे है उसे शेयर करते हुए बंगाल के हिन्दूओ के सहयोग के लिए देश भर के हिन्दुओं को आगे आने का आह्वान किया ताकि वंहा से पलायन किए और उजड़े हिन्दुओं का पुनर्वास कराया जा सके।
श्रीवास्तव ने आगे कहा कि बंगाल सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों मे रोहिगिया, बंगलादेशी घूसपैठियो के कारण हिन्दुओं पर हमले हो रहे हैं और स्थानीय मुसलमान उनके समर्थन मे खड़े है। हजारो लोगो को बेघर किया गया, घरो मे आग लगाया गया, महिलाओं के साथ बलात्कार कर उनकी हत्या की गयी फिर भी देश के सेक्युलर गैंग, अवार्ड वापसी गैंग सभी चूप है। इनहोने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब हिन्दू हर हमले का जबाब देने के लिए तैयार रहे अब पलायन नही पराक्रम के तर्ज पर हिन्दू काम करे।
एक षडयंत्र के तहत हिन्दुओं पर हमले हो रहे प्रशासन और सरकार सच सामने लाने से डर रहे है। देश भर मे 400 से अधिक क्षेत्र को कशमीर बनानै की तैयारी जेहादी कर रहे है लेकिन सरकारे, प्रशासन और सेक्युलर मुस्लिम तुस्टीकरण मे लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि बंगाल सहित देश के कई भागो मे इस प्रकार की घटनाए घट रही है और हिन्दू प्रतिकर करने के लिए सड़क पर आ रहे है तो उल्टे हिन्दुओं को झूठे मुकदमें मे फंसाया जा रहा है ।