बजट-2021 में स्क्रैपिंग पॉलिसी का ऐलान कर दिया गया है। जैसा की पहले से यह कहा जा रहा था कि इस बार हो सकता है कि स्क्रैपिंग पॉलिसी पर कोई फैसला इस बजट में होगा तो हो गया।जिसका स्वागत भी किया गया है। इस पॉलिसी से अब पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम होगा।
बता दें कि इससे पुरानी गाड़ियों पर बैन लगानें में सहुलियत होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को लोकसभा में 2021-22 का आम बजट पेश किया, उन्होंने इस दौरान कई बड़ी घोषणाएं की। वित्त मंत्री ने ऑटो सेक्टर (Auto Sector) के लिए वॉलेंटरी स्क्रैपिंग पॉलिसी (Voluntary Scrappage Policy) का ऐलान किया है।वहीं, केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि स्क्रैपिंग पॉलिसी से वाहनों के दाम कम होंगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि रिसाइकलिंग से वाहनों के पार्ट की लागत घटेगी। हाइड्रोजन फ्यूल के विकल्प की तलाश जारी है। इससे वायु प्रदूषण भी कम होगा।
उनके अनुसार भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने की क्षमता है।इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है।
स्टील की इंपोर्ट ड्यूटी घटने का दिखेगा असर, दाम गिरेंगे
उन्होंने कहा कि स्टील की इंपोर्ट ड्यूटी घटने का असर जल्द दिखेगा। इस पर विस्तृत जानकारी अगले 15 दिन में आएगी, इस पॉलिसी से ऑटो सेक्टर को फायदा होगा प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी और स्टील की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगेगी। ड्यूटी स्ट्रक्चर में बदलाव से स्टील की कीमतें कम होंगी,उन्होंने आगे कहा कि एमएसएमई सेक्टर का आवंटन दुगना हो चुका है।
40 किमी प्रति दिन सड़क निर्माण का लक्ष्य होगा पूरा
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 40 किमी प्रति दिन सड़क निर्माण का लक्ष्य पूरा होगा। बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राथमिकता में रखा गया है। एमएसएमई का बजट दोगुना किया गया है। सड़क निर्माण में कोई राजनीति नहीं की जा रही है, इसमें सभी राज्यों का ख्याल रखा गया है। समय पर सारे काम किये जा रहें है।
लंबे समय से था स्क्रैपिंग पॉलिसी का इंतजार
गौरतलब है कि ऑटो सेक्टर के लिए वॉलेंटरी स्क्रैपिंग पॉलिसी का इंतजार काफी लंबे समय से था।अब निजी वाहन 20 और व्यावसायिक वाहन 15 साल के बाद सड़कों पर नहीं उतर सकेंगे। वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, बजाज ऑटो और अशोक लीलैंड के शेयरों में 2 फीसदी का उछाल देखने को मिला।