inner_banner

प्रधानमंत्री मोदी ने गांवों में डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सप्लाई का दिया निर्देश

  • ग्रामीण इलाकों में ऑक्सीजन की प्रॉपर सप्लाई की व्यवस्था करने का निर्देश

News24 Bite

May 15, 2021 12:03 pm

नई दिल्ली. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई-लेवल रिव्यु मीटिंग की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हाई पॉजिटिविटी रेट वाले इलाकों में टेस्टिंग बढ़ाई जाए। उन्होंने गांवों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी चिंता जताई। मोदी ने गांवों में डोर-टू-डोर टेस्टिंग और सर्विलांस की व्यवस्था करने की बात की। उन्होंने वेंटिलेटर्स का इस्तेमाल नहीं होने पर नाराजगी जताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण इलाकों में ऑक्सीजन की प्रॉपर सप्लाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ स्वास्थ्य कर्मियों को वेंटिलेटर और अन्य उपकरणों को ऑपरेट करने के लिए ट्रेनिंग दिए जाने की बात भी की है।

ग्रामीण इलाकों में कोरोना फैलने से रोकना होगा

उन्होंने ग्रामीण इलाकों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जरूरी उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन और इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

ad-s
ad-s