Happy Diwali 2020. दीयों का त्योहार यानी दिवाली आज पुरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। वही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बार जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे।
बता दे, 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सैनिकों के साथ हर साल दिवाली मनाते रहे हैं। हालांकि सुरक्षा कारणों से फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी इस वर्ष कहां जाकर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे।
प्रधानमंत्री ने आज सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके लिखा : “इस दिवाली, आइए हम एक दिया जवानों के अभिवादन में जलाए “
पहली बार मोदी ने सियाचिन में जवानों के बीच दिवाली मनाई थी
बता दे, मोदी ने पहली बार दिवाली 2014 में सियाचिन में जवानों के बीच दिवाली मनाई थी। 2015 में अमृतसर (पंजाब) बॉर्डर पर जवानों के साथ तथा 2016 में हिमाचल प्रदेश से लगे चीन बॉर्डर के पास इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों के साथ दिवाली मनाई।
जबकि 2017में मोदी ने दिवाली का जश्न जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सैनिकों के साथ मनाया। 2018 में दिवाली के मौके पर मोदी उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। यहां उन्होंने चीन बॉर्डर के पास हरसिल गांव के केंट इलाके में भारतीय सशस्त्र बल और ITBP के जवानों से मुलाकात की थी।
वही पिछले वर्ष (2019) मोदी जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (LoC) पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए राजौरी पहुंचे थे।