राजकुमार प्रशाद जरुरतमंदो को राशन सामग्री देते हुए

साथ ही राजकुमार प्रशाद राशन सामग्री चावल, आटा, दाल, तेल, साबुन, मसाला इत्यादि वितरण का वितरण भी कर रहे है। ज्ञात हो, राजकुमार प्रशाद हमेशा से सामजिक कार्यो में अपना योगदान देते आ रहे है, उनका कहना है, कि विपत्ति के समय लोगो की सहयता करने से बड़ा कोई और पुण्य और धर्म नहीं होता है।

" /> पूर्व लोकसभा उमीदवार एवं वर्तमान वार्ड पार्षद राजकुमार प्रशाद के द्वारा किया जा रहा निरंतर भोजन एवं राशन सामग्री का वितरण - News24Bite
inner_banner

पूर्व लोकसभा उमीदवार एवं वर्तमान वार्ड पार्षद राजकुमार प्रशाद के द्वारा किया जा रहा निरंतर भोजन एवं राशन सामग्री का वितरण

News24 Bite

April 27, 2020 5:42 pm

मोतिहारी. वैश्विक महामारी कोरोना के वजह से देश में लगे लॉक डाउन के कारन गरीब एवं मजदुर परिवारों के बिच भोजन को लेकर काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।

वही पूर्वी चंपारण जिले के ढ़ाका नगर पंचायत के निवासी पूर्व लोकसभा उमीदवार एवं वर्तमान वार्ड पार्षद राजकुमार प्रशाद (चावला जी) गरीबों एवं जरुरतमंदो के बिच लगातार सहायता पंहुचा रहे है, उनके द्वारा जरुरतमंदो के लिए निरंतर भोजन का इंतजाम किया जा रहा है।

राजकुमार प्रशाद जरुरतमंदो को राशन सामग्री देते हुए

साथ ही राजकुमार प्रशाद राशन सामग्री चावल, आटा, दाल, तेल, साबुन, मसाला इत्यादि वितरण का वितरण भी कर रहे है। ज्ञात हो, राजकुमार प्रशाद हमेशा से सामजिक कार्यो में अपना योगदान देते आ रहे है, उनका कहना है, कि विपत्ति के समय लोगो की सहयता करने से बड़ा कोई और पुण्य और धर्म नहीं होता है।

ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG