साथ ही राजकुमार प्रशाद राशन सामग्री चावल, आटा, दाल, तेल, साबुन, मसाला इत्यादि वितरण का वितरण भी कर रहे है। ज्ञात हो, राजकुमार प्रशाद हमेशा से सामजिक कार्यो में अपना योगदान देते आ रहे है, उनका कहना है, कि विपत्ति के समय लोगो की सहयता करने से बड़ा कोई और पुण्य और धर्म नहीं होता है।
मोतिहारी. वैश्विक महामारी कोरोना के वजह से देश में लगे लॉक डाउन के कारन गरीब एवं मजदुर परिवारों के बिच भोजन को लेकर काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
वही पूर्वी चंपारण जिले के ढ़ाका नगर पंचायत के निवासी पूर्व लोकसभा उमीदवार एवं वर्तमान वार्ड पार्षद राजकुमार प्रशाद (चावला जी) गरीबों एवं जरुरतमंदो के बिच लगातार सहायता पंहुचा रहे है, उनके द्वारा जरुरतमंदो के लिए निरंतर भोजन का इंतजाम किया जा रहा है।
साथ ही राजकुमार प्रशाद राशन सामग्री चावल, आटा, दाल, तेल, साबुन, मसाला इत्यादि वितरण का वितरण भी कर रहे है। ज्ञात हो, राजकुमार प्रशाद हमेशा से सामजिक कार्यो में अपना योगदान देते आ रहे है, उनका कहना है, कि विपत्ति के समय लोगो की सहयता करने से बड़ा कोई और पुण्य और धर्म नहीं होता है।