श्रीनगर. एक बड़ी खबर आ रही है, जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले से जहाँ मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों को ढेर कर दिया हैं। उनके पास से दो AK-47 भी बरामद हुई हैं। वहीं इस मुठभेड़ में एक CRPF का जवान भी शहीद हो गया है। फिलहाल एनकाउंटर जारी है और दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हो रही है।
मीडिया से मिले जानकारी के अनुसार, पुलवामा के बंदजू (Bandzoo) इलाके में करीब 5 आतंकियों के छिपे होने की खबर सुरक्षाबलों को मिली थी। जिसके बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
रविवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
बता दे, कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।