मोतिहारी. चुनाव नजदीक आते ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनता से बड़े-बड़े लुभावने वादे किये जाते है लेकिन जितने के बाद उन्हें चुनाव के समय किये वादे याद नहीं रहते। पिपरा विधानसभा क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही रहा है।
बिहार नवयुवक सेना के अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने पिपरा कल्याणपुर रोड निर्माण के मांग को लेकर शनिवार को पिपरा में रोड शिलान्यास का पूजा और आरती कर के विरोध जताया है। इस मौके पर नवयुवक सेना के सदस्यों के साथ क्षेत्र के काफी लोग मौजूद रहे।
अछत, नारियल चढ़ाकर आरती किया अनिकेत ने
बता दे, महीने भर पहले पिपरा-कल्याणपुर रोड निर्माण के लिए शिलान्यास होने के बावजूद अब तक रोड निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिसके विरोध में अनिकेत रंजन ने रोड निर्माण के लिए बने शिलान्यास के सामने बैठकर पूजा किया। उन्होंने शिलान्यास के ऊपर अछत, नारियल चढ़ाकर आरती भी किया लोगो ने भी खूब साथ दिया।
इस अवसर पर अनिकेत ने पिपरा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्रवासियो और हमारे साथ धोखा किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने रोड को लेकर जल सत्याग्रह आंदोलन किया था जिसको दबाने के लिए नेता जी ने अनफनान में झूठा शिलान्यास करा दिया, लेकिन एक महीने बीत गए अभी तक रोड का काम शुरू नहीं हुआ। लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रोड का खस्ता हाल , कई गवां चुके है अपने पैर – अनिकेत
वही अनिकेत का कहना है कि सड़क की हालत बहुत ही दयनीय है जिससे आये दिन दुर्घटना होते रहती है। हजारो लोग दुर्घटना के शिकार होकर पैर और हाथ तुड़वा चुके है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? दिव्यांश शेखर (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)