inner_banner

पिछले 18 दिनों में 15 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा

  • 8 साल पहले यानी जून 2012 में दिल्ली में पेट्रोल 71 और डीजल 41 रुपए/लीटर था

News24 Bite

December 7, 2020 3:39 pm

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। देश में पिछले 18 दिनों में यानी 20 नवंबर से 7 दिसंबर तक 15 बार पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुई है। यानी इन 15 बार हुई बढ़ोतरी के कारण डीजल 3 रुपए 41 पैसे जबकि पेट्रोल करीब 2.55 रुपए तक महंगा हुआ है।

पटना में आज पेट्रोल की कीमत 86.21 रूपये प्रति लीटर और डीजल 79.04 बिक रहा है। जबकि राजधानी दिल्ली में 83.71 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल तथा डीजल 73 .87 रूपये प्रति लीटर है।

Advertisement
Advertisement

वहीं, मुंबई में अभी पेट्रोल 90.34 और डीजल 80.51 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

बता दे, 8 साल पहले यानी जून 2012 में दिल्ली में पेट्रोल 71 और डीजल 41 रुपए/लीटर था। यानी पेट्रोल के मुकाबले डीजल 30 रुपए सस्ता हुआ करता था।

ad-s
ad-s