inner_banner

पाकिस्‍तान से बिहार पंहुचा टिड्डियों का दल, मचा सकते हैं भारी तबाही, जिलों में अलर्ट

  • टिड्डियों के दल ने रोहतास एवं बक्सर जिले के कई गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचाया है
  • टिड्‌डी की उम्र सिर्फ 90 दिन होती है

News24 Bite

June 26, 2020 3:23 pm

पटना. देश के कई राज्यों में तबाही मचाने के बाद टिड्डियों का दल बिहार पहुंच गया है। इन टिड्डियों का दल पाकिस्तान से यहाँ पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार इन टिड्डियों ने रोहतास एवं बक्सर जिले के कई गांवों में हमला कर फसलों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसान परेशान हैं।

कृषि विभाग ने सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया है। वही सूचना मिलते ही पटना से दलबल के साथ कृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। इस इलाके में पहुंचे टिड्डियों (Locust) की संख्या मात्र एक हजार बताई गई है। इसमें भी आधे को नष्ट कर दिया गया है। बचे हुए टिड्डी बक्सर की ओर गए हैं। वहां भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

10 जिलों में अलर्ट

कृषि विभाग के द्वारा आने वाले टिड्डियों के दल को लेकर कैमूर, रोहतास, बक्सर, औरंगाबाद, सारण, भोजपुर, गया, सिवान, गोपालगंज एवं पश्चिमी चंपारण जिलों की सभी पंचायतों में चेतावनी जारी कर दी गई है।

दिनभर में 100 से 150 किमी तक उड़ सकती

जानकारी के अनुसार एक टिड्डी दिनभर में 100 से 150 किमी तक उड़ सकती और 20 से 25 मिनट में ही पूरी फसल बर्बाद कर सकती है। ये अपने वजन के बराबर खाना खाती है, टिड्‌डी की उम्र सिर्फ 90 दिन होती है। बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s