पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे सभी पार्टियों ने वहां बिसात बैठाना शुरू कर दिया हैं। प. बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) की तैयारी शुरू हो गई हैं।
बंगाल चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल TMC और केन्द्र में सत्तारूढ़ BJP आमने-सामने हैं। भाजपा (BJP) ने बंगाल चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच बंगाल चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने भी उतरने का ऐलान कर दिया है। जदयू ने बंगाल चुनाव में उतरने के ऐलान के साथ 75 सीटों पर तैयारी शुरू करने का दावा भी किया हैं।
जानकारी क लिए बता दे, प•बंगाल के जदयू प्रभारी का कहना है कि हम उनसभी सीटों पर उतरने का मन बना रहे हैं, जिसकी सीमा बिहार से सती है।उनका कहना था कि भाजपा के साथ बातचीत भी होगी ताकि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ सके अगर गठबंधन नहीं होता है तो हम अपने अनुसार चुनाव लड़ेंगे। उनसे पूछा गया कि कितने सीटों पर लड़ेगे तो वे 75 सीटों पर तैयारी शुरू करने की बात बोले। इस सब के बीच भाजपा का कहना है कि जदयू के उतरने से कोई दिक्कत नहीं होगी। उनका ये भी कहना है कि केन्द्रीय नेतृत्व जो फेसला करेंगे वो हम मानेंगे। अगर दोंनो दल साथ लड़े या फिर अलग-अलग,इससे बिहार में कोई दिक्कत नहीं होगी। ऐसा दोंनो का कहना हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जदयू के आने से बंगाल चुनाव में कौन सा नया रंग बनता है। रिपोर्ट : संजीव सुमन