inner_banner

पप्पू श्रीवास्तव गरीब एवं जरूरतमंदों के बिच लगातार राशन सामग्री का कर रहे वितरण

News24 Bite

April 7, 2020 9:39 am

मोतिहारी. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus )से संक्रमित लोगो की संख्या 4421 हो गई है, जबकि इसके संक्रमण से अभी तक 114 लोगो की मौत हुई है, पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है जिसके वजह से गरीब एवं मजदूर तबके को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। वही मोतिहारी के बरियारपुर निवासी तथा ओम टेंट हाउस के मालिक पप्पू श्रीवास्तव इस दुःख भरी समय में गरीब एवं जरूरतमंदों के बिच लगातार राशन सामग्री का वितरण कर रहे है।

बता दे, पप्पू श्रीवास्तव के द्वारा कुल 250 गरीब एवं असहाय परिवारों को राशन सामग्री दिया गया है। राशन सामग्री में 5kg आटा, 5kg चावल, 1kg दाल, 500 ग्राम सरसों तेल, 500 ग्राम चूड़ा, 2 डिटॉल साबुन, 1 सब्जी मसाला, 100 ग्राम हल्दी, 3 पैकेट बिस्कुट और 1 kg नामक है।

ad-s
ad-s