मोतिहारी. जन अधिकार पार्टी (लोक) के सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव के रिहाई की मांग को लेकर पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश सचिव सह ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने कहा कि पप्पू यादव लगातार कोरोना महामारी में गरीब लोगों की मदद कर रहे थे साथ ही साथ सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था की भी पोल खोल रहे थे जिससे सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पप्पू यादव को एक सोची समझी राजनीति षड्यंत्र के तहत जेल भेज दिया है।
श्री सिंह ने कहा कि अभी की परिस्थिति में बिहार को पप्पू यादव की जरूरत है वो लगातर बिहार के कोने कोने में लोगो की मदद कर रहे थे लेकिन 14 दिनों एक साजिश के तहत सरकार उनको जेल में बन्द रखा है।
जाप नेता श्री सिंह ने कहा कि सरकार अविलम्ब पप्पू यादव की रिहाई करे अन्यथा हम आगे उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
प्रदर्शन के दौरान छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिला सचिव रामचंद्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव, अनिल सिंह, शिवचंद्र राय, विश्वनाथ राय, विवेक द्विवेदी, राकेश प्रजापति आदि मौजद थे।