PATNA. बिहार में चुनाव की तारीखों का घोषणा होते ही, राजनीतिक पार्टियों में मतदाताओं को रिझाने के लिए होड़ सी लग गई है। वही जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सर्वेसर्वा पप्पू यादव उर्फ़ राजेश रंजन बाकी पार्टियों से एक कदम आगे है।
शनिवार को पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने चुनाव प्रचार के लिए 65 प्रतिज्ञा रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी और जाप के प्रतिज्ञा पत्र के बारे में लोगों को जानकारी देगी।
इस अवसर पर उन्होंने ऐलान करते हुए कहा : ‘यदि हमारी सरकार बनी तो एक साल के भीतर सभी भूमिहीन परिवारों को 3 डिसमिल जमीन और शहरी गरीबों को वन बीएचके के फ्लैट देंगे। भूमि अधिग्रहण मामलों को सुलझाएंगे और रियल एस्टेट, बालू और भू-माफिया जेल के सलाखों के पीछे होंगे’।
बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य बनाऊंगा – पप्पू यादव
जाप अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा की अगर मेरी सरकार बनती है तो मै बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य बनाऊंगा (Pappu Yadav- Will make Bihar number one state in Asia)। बिहार में एक भी फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट (Food processing unit) नहीं है। हमारी सरकार सत्ता में आने के एक साल के अंदर एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री जैसे पान, मखाना, जूट, गन्ना आदि की ईकाईयां स्थापित करेगी। राज्य की बदहाल शिक्षा व्यवस्था में सुधार कर दो साल के अंदर सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से अच्छे बनाएंगे। राज्य को पर्यटन का केंद्र बनाया जायेगा जिससे लाखों रोजगार के अवसर पैदा होंगे और राज्य का घरेलू उत्पाद बढ़ेगा।
अब जनता का शासन होगा, जन-जन का सिंहासन होगा
जाप यानी जन अधिकार पार्टी ने शनिवार को पार्टी का नया गाना “अब जनता का शासन होगा, जन-जन का सिंहासन होगा” के साथ साथ एक डोक्युमेंरी लांच किया है।