बाल्मिकीनगर के जंगलों से भटक कर पकड़ीदयाल में आया बंगाल टाइगर…ज्यों ही दिखाई दिया वैसे ही लोगों में दहशत का माहौल है। मक्का के खेत में बैठे बाघ को देख स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को बाघ से दूर हटाने में लगी है। साथ ही पटना से आने वाली रेस्क्यू टीम का वन विभाग इंतजार कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सुबह में ग्रामीणों ने नगर पंचायत भवन के सामने वार्ड नंबर 15 में एक मक्के के खेत में जंगली जानवर को देखा। जिसकी खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। स्थानीय लोगों ने शुरुआत में शोर-गुल करके बंगाल टाइगर को भगाने की कोशिश की। तो वह मक्का के खेत में छुप गया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम डीएफओ के नेतृत्व में मौके पर पहुंच चुकी है।
वही डीएफओ प्रभाकर झा ने बताया कि यह बंगाल टाइगर है। जो वाल्मीकिनगर के जंगलों से भटक कर इस क्षेत्र में पहुंचा है।
उन्होंने बताया कि पटना, मुजफ्फरपुर और वाल्मीकिनगर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। रेस्क्यू टीम के आने के बाद बाघ को ट्रैप करने का प्रयास किया जाएगा। तत्काल बाघ के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और स्थानीय लोगों को दूर रहने की हिदायत दी जा रही है।