inner_banner

पकड़ीदयाल इलाके में आज सुबह अचानक पहुंचा बंगाल टाइगर, लोगों में खौफ का माहौल, पहुंची वन विभाग की टीम

  • अपडेट : चंचल पांडेय

News24 Bite

June 15, 2021 12:32 pm

बाल्मिकीनगर के जंगलों से भटक कर पकड़ीदयाल में आया बंगाल टाइगर…ज्यों ही दिखाई दिया वैसे ही लोगों में दहशत का माहौल है। मक्का के खेत में बैठे बाघ को देख स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को बाघ से दूर हटाने में लगी है। साथ ही पटना से आने वाली रेस्क्यू टीम का वन विभाग इंतजार कर रही है।

जानकारी के मुताबिक सुबह में ग्रामीणों ने नगर पंचायत भवन के सामने वार्ड नंबर 15 में एक मक्के के खेत में जंगली जानवर को देखा। जिसकी खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। स्थानीय लोगों ने शुरुआत में शोर-गुल करके बंगाल टाइगर को भगाने की कोशिश की। तो वह मक्का के खेत में छुप गया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम डीएफओ के नेतृत्व में मौके पर पहुंच चुकी है।

Advertisement
Advertisement

वही डीएफओ प्रभाकर झा ने बताया कि यह बंगाल टाइगर है। जो वाल्मीकिनगर के जंगलों से भटक कर इस क्षेत्र में पहुंचा है।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने बताया कि पटना, मुजफ्फरपुर और वाल्मीकिनगर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। रेस्क्यू टीम के आने के बाद बाघ को ट्रैप करने का प्रयास किया जाएगा। तत्काल बाघ के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और स्थानीय लोगों को दूर रहने की हिदायत दी जा रही है।

ad-s
ad-s