पंजाब. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है, जबकि पंजाब में इसको लेकर कर्फ्यू लगाया गया है। साथ ही पंजाब (Punjab) सरकार ने घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। जैसा की आप सभी देख रहे है इस समय पूरे देश में मास्क की काफी किल्लत हो गयी है, अगर कही मिल भी रहा तो लोग कालाबजारी कर रहे है, ऐसे वक्त में पंजाब की माता गुरदेव कौर धालीवाल लोगो के मदद के लिए आगे आयी है।
कहते हैं ना यदि इंसान में दूसरों का भला करने की दृढ़ इच्छा हो तो वह किसी भी उम्र और किसी भी परिस्थिति में ऐसा कर सकता है, इसी बात को चरितार्थ किया है पंजाब के मोगा में रहने वाली 98 वर्ष की बुजुर्ग महिला माता गुरदेव कौर धालीवाल ने।
ये हर रोज सुबह जल्दी उठकर पूजा करती हैं और फिर अपने बूढ़े हो चुके शरीर और कमजोर हो चुकी आंखों की परवाह किए बिना घंटों बैठकर उन लोगों के लिए मास्क बनाने का काम करती हैं, जो इन्हें खरीद नहीं सकते, जिन्हे इसकी जरूरत है।
इनको सफेद कपड़ों में एक सदियों पुरानी सिलाई मशीन पर हाथ चलाते देख आप यकीनन सोचकर हैरान रह जाएंगे कि 98 साल यह महिला यह सब कर कैसे लेती हैं। लेकिन हमारे पास इसका भी जवाब है, जब आपके दिल में सेवाभाव हो तो फिर सारे सवाल हल हो जाते हैं।
बता दे, ऑरेंज जोन में चल रहे पंजाब के मोगा के अकालसर रोड पर चार खंभा वाली गली में रहने वाले धालीवाल परिवार की 98 वर्षीय माता गुरदेव कौर धालीवाल घर में खुद सिलाई मशीन से मास्क बनाकर लोगों को बांट रही हैं। परिवार वाले भी इस नेक कार्य में माता गुरदेव का पूरा साथ दे रहे हैं, उन्हें इस बात की खुशी हैं कि इस मुश्किल घड़ी में भी वो लोगों की सेवा कर रहे हैं।
98 वर्ष की उम्र में मास्क बनाने की वजह
बता दे, जब भी उनकी गली से कोई गुजरता, गुरदेव कौर उन्हें मास्क पहनने की कहती थी, लेकिन लोगो से जवाब मलता कि उनके पास मास्क नहीं है और बाजार से लेने जाओ तो महँगा मिलता हैं। इसके बाद उन्होंने सोचा क्यों न मास्क बनाकर लोगो को फ्री में दिए जाएं। फिर उन्होंने खुद से मास्क सिलकर घर के बाहर से गुजरने वालों को फ्री में बाटना शुरू कर दिया। अभी तक उन्होंने सैकड़ों मास्क लोगों में बांटे है।
100 साल पहले सिलाई मशीन उनके पति सिंगापुर से लाए थे
वही गुरदेव कौर की बहू के अनुसार वें वाकर के सहारे चलती है एवं उन्हें ठीक से दिखाई भी नहीं देता, लेकिन इसके बावजूद उनकी ऊर्जा और जोश में कोई कमी नहीं आई है। वह उस सिलाई मशीन से मास्क बनाती हैं, जिसे उनके ससुराल वाले 100 साल से भी अधिक समय पहले सिंगापुर से लाए थे।
पंजाब में मास्क पहनना जरूरी
बहु अमरजीत कौर ने बताया कि अब नि:शुल्क मास्क लेने के लिए कई लोग उनके घर आने लगे हैं, पड़ोसी उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं और कई लोगों ने मास्क बनाने के लिए कपड़े भी दिए हैं। बता दे, पंजाब सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 251 मामले सामने आए हैं।