पश्चिम चंपारण (बगहा) / नगर के रत्नमाला स्थित पंचशील भवन बौद्ध विहार परिसर में संध्या पहर को धम्म चेतना के महासंत सद्गुरु रविदास महाराज की 643वीं जयंती के अवसर पर भीमाचार्य जयप्रकाश प्रकाश की अध्यक्षता में स्थानीय स्तर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन बिहार राज्य अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ, बगहा इकाई सह महादलित परिसंघ के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार राउत ने किया।
जयंती कार्यक्रम की शुरुआत संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण एवं इनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में भीमाचार्य जयप्रकाश प्रकाश ने त्रिशरण, पंचशील का पाठ किया एवं संचालनकर्ता सुनिल कुमार राउत ने संत रविदास के पदों का वाचन किया ”मदुरा रस का पीयत हो, जो चढ़े चढ़े उत्तराय।
नाम महारस पीजीओ, जो चढ़े नाही उत्तराय॥” एवं कहा- हम सभी को सामाजिक सद्भाव, विश्व बंधुता, सौहार्द्र के साथ सामाजिक समरसता को कायम रखना होगा। उपस्थित लोगों द्वारा उनके आदर्श, समतामूलक लोकतांत्रिक व्यवस्था सहित भारतीय संविधान की सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
मौके पर जयप्रकाश प्रकाश, सुनिल कुमार राउत, सुरेश राम, मंजीत कुमार, पप्पू साह, सुजीत कुमार, संजय कुमार, मीरा देवी, माया प्रकाश, दिनेश कुमार, सहित दर्जनों महिलाओं, युवाओं सहित धम्म प्रेमियों की उपस्थिति रही।