मोतिहारी. कोरोना महामारी के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते जा रहा है, इस संक्रमण को रोकने के लिए पुरे देश को लॉक डाउन किया गया है, लेकिन लोग लॉक डाउन के नियमों को ताक पर रख प्रशासन के आँखों में धूल झोखकर बॉर्डर पार करते हुए नेपाल से आ रहे है।
जबकि प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी हुयी है, वही आज सुबह करीब 6 बजे मोतीहारी के कुवारी देवी चौक के समीप 27 लोगो को 25 बिहार बटालियन NCC के द्वारा पकड़ा गया है। घटना स्थल पर मौजूद NCC के मोमिन्द्र कुमार, आकाश कुमार एवं शशिरंजन के द्वारा जानकारी दी गई के ये सभी 27 लोग पैदल ही नेपाल से कटिहार जा रहे थे, जिन्हें पकड़ कर मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है,जहाँ उनका सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजा जायेगा।