सीतामढ़ी. शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे बिहार से लगी भारत नेपाल बॉर्डर (India-Nepal Border) पर नेपाल पुलिस द्वारा भारतीय किसानों पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी, जिसमे 4 भारतीयों को गोली लगी है, जबकि एक की मौत हो गई है। वही घटना के बाद नेपाल पुलिस ने भारत के लगन राय को जबरदस्ती उठा ले गई थी।
भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद शनिवार को नेपाल पुलिस ने लगन राय को छोड़ दिया है।
जानकारी के मुताबिक, भारत आकर लगन राय ने शुक्रवार को हुई घटना के बताते हुए कहा कि नेपाल की पुलिस मुझे उठाकर संग्रामपुर ले गई। मुझे राइफल की बट से बुरी तरह मारा गया। यह कबूलने के लिए दबाव बनाया कि पुलिस ने मुझे नेपाल में पकड़ा। जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस मुझे भारत से उठाकर ले गई थी।
जानिए क्या है मामला ?
दरशल लगन राय के बेटे की शादी नेपाल की लड़की से हुई है। शुक्रवार की बॉर्डर पर उसकी पत्नी अपनी मां से मिलने गई थी। साथ में उसका पति भी था। बॉर्डर पर नेपाल पुलिस ने उन्हें रोक लिया, तथा डंडों से पीटा। सूचना मिलने पर लगन राय घटना स्थल पर पहुंच नेपाल पुलिस से पिटाई की वजह पूछी तो उसके साथ भी बदसलूकी की गई। बॉर्डर पर मौजूद नेपाल पुलिस के अफसर ने 10 जवानों को मौके पर बुलाया। इन्हीं जवानों ने बॉर्डर पार से फायरिंग की, जिसमें एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए।