PATNA. बिहार का नया मुख्यमंत्री कौन होगा यह तय हो गया है। सोमवार शाम को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राजभवन में रिकॉर्ड 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह शाम 04 बजकर 30 मिनट पर होगा।
बता दे, एनडीए विधायक दल की बैठक (NDA legislature party meeting) में नेता के तौर पर नीतीश के नाम पर मुहर लग चुकी है। वहीं, उप मुख्यमंत्री पद के लिए अभी तक कोई नाम तय नहीं हो पाया है।
जाने कब-कब मुख्यमंत्री बने नीतीश
बता दे, नीतीश कुमार पहली बार 1985 में विधायक चुने गए, अब तक वें छह बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं, यह उनका 7वां कार्यकाल होगा।
नीतीश कुमार पहली बार 2000 में 3 से 10 मार्च तक वह सात दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने
दूसरी बार 24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010 तक मुख्यमंत्री रहे
तीसरी बार 26 नवंबर 2010 से 17 मई 2014 तक मुख्यमंत्री रहे
चौथी बार 22 फरवरी 2015 से 19 नवंबर 2015 तक मुख्यमंत्री रहे
पांचवी बार 20 नवम्बर 2015 से 26 जुलाई 2017
27 जुलाई 2017 से अब तक उनका कार्यकाल रहा जबकि कल सातवीं बार वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.