पटना. लॉक डाउन के कारन देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवाशी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है।
अभी तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Train) के द्वारा हजारों श्रमिक, छात्र एवं अन्य लोग घर वापसी कर चुके है।
वही प्रवाशी श्रमिको के लिए राहत की खबर है, बात दे मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रवाशी श्रमिकों को लाने के लिए और 140 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की मंजूरी रेलवे बोर्ड को दे दिया है। वही इस बात की पुष्टि रेल मंत्री पियूष चावला के द्वारा की गयी है
श्रमिकों के बिहार वापसी के लिए अब तक 169 ट्रेन
बता दे, प्रवाशी श्रमिको के घर वापसी के लिए बिहार में अभी तक 169 ट्रेने चालयी जा रही हैं।