inner_banner

नाच के शौकीन JDU विधायक का हथियार वाली तस्वीर हो रहा वायरल

  • विधायक अत्याधुनिक हथियारों की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं
  • कुछ दिनों पहले उनकी आर्केस्ट्रा में डांस करते हुए वीडियो खूब वायरल हुई थी

News24 Bite

September 19, 2020 3:15 pm

पटना. मुख्यमंत्री नितीश कुमार के चहेते विधायक श्याम बहादुर सिंह (MLA, Shyam Bahadur Singh) का एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

तस्वीर में सीवान (Siwan ) के बड़हरिया (Barharia) से जेडीयू विधायक (JDU, MLA) श्याम बहादुर सिंह अत्याधुनिक हथियारों की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दे, यह तस्वीर 17 सितंबर यानी विश्वकर्मा पूजा के दिन की है। वायरल तस्वीर में विधायक श्याम बहादुर सिंह हथियार के सामने हाथ जोड़कर बैठे है और उनके सामने एक पेपर पर कारबाइन, दूरबीन वाला रायफल, एक रिवॉल्वर, एक पिस्टल और कुछ पूजा करने की साम्रगी रखी हुई दिख रही है।

आर्केस्ट्रा में डांस करते वीडियो हुआ था वायरल

बता दे, 60 वर्षीय विधायक श्याम बहादुर सिंह बेहद ही रंगीन मिजाज के है। अक्सर वें सरेआम ठुमका लगाते नजर आ जाते है। वही कुछ दिनों पहले उनकी आर्केस्ट्रा में डांस करते हुए वीडियो खूब वायरल हुई थी। एक बार वह हाथी से विधानसभा पहुंचकर सुर्खियां में आ चुके हैं।

ad-s
ad-s