Patna. राज्य में कोरोना के बेतहाशा बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है। साथ ही प्रशासन को कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश भी दिया है। लेकिन शनिवार को एक वायरल वीडियो में लालगंज के पूर्व विधायक और बाहुबली मुन्ना शुक्ला (Munna Shukla) पार्टी के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते दिख रहे हैं। वीडियो में मुन्ना शुक्ला खुलेआम कहते नजर आ रहे है : “मुन्ना शुक्ला पैदा ही हुआ है कानून तोड़ने के लिए”,।
बात दे, पार्टी में बाहुबली नेता भोजपुरी फ़िल्म स्टार अक्षरा सिंह (Akshra Singh) के साथ ठुमका लगते और बगैर मास्क के जश्न मानते दिखाई दे रहे थे। स्टेज पर मुन्ना शुक्ला की पत्नी भी मौजूद थी। वहीं एक पुलिस वाला अपना कार्बाइन लहरा रहा था और हर्ष फायरिंग करते दिखा। पार्टी का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, मुन्ना शुक्ला के भाई मानमर्दन शुक्ला (मुजफ्फरपुर नगर निगम के डेप्युटी मेयर) के बेटे के जनेऊ उपनयन के उपलक्ष्य में उनके पैतृक आवास लालगंज के गांव खंजाहांचक में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। नाइटकर्फ़्यू के बावजूद इस पार्टी में रात भर नाच-गाना हुआ। पार्टी में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है था, ना ही किसने मास्क लगाया था। इस पार्टी सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी और कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
जानकारी के अनुसार, इस मामले पुलिस ने पूर्व विधायक, भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह समेत 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।
वही इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हो रहा है साथ ही राज्य सरकार और प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे है। जिस तरह से बाहुबली विधायक द्वारा कोरोना नाइट कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाई गई है, वह कहीं न कहीं यह साबित करती हैं कि इस बाहुबली पर राज्य की कानून व्यवस्था का कोई नियंत्रण नहीं है।